समुद्री निगरानी को ड्रोन इस्तेमाल करेगा चीन

समुद्री निगरानी को ड्रोन इस्तेमाल करेगा चीन


बीजिंग : चीन अपनी राष्ट्रीय समुद्री निगरानी को मजबूत बनाने के लिए ड्रोन या मानव रहित विमान (यूएवी) का इस्तेमाल करेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, स्टेट ओशिनिक एडमिनिस्ट्रेशन (एसओए) ने रविवार को जियांगसु के पूर्वी प्रांत में लायनयुंगांग तटीय शहर में दूर संवेदी समुद्री निगरानी के इस्तेमाल के लिए पायलट कार्यक्रम का सत्यापन एवं इसे स्वीकार किया।

एक अधिकारी ने बताया कि पायलट कार्यक्रम के अनुभव से एसओए वर्ष 2015 तक चीन के तटीय शहरों में यूएवी निगरानी केंद्र स्थापित करने के लिए प्रणाली विकसित करने तथा तकनीकी नियमन बनाने की कोशिश करेगा।
एसओए दायोयु द्वीप तथा हुआंगयान द्वीप सहित अन्य द्वीपों पर भी निगरानी बढ़ाने के लिए काम करेगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 24, 2012, 13:32

comments powered by Disqus