`सम्प्रभु और एकीकृत नेपाल का समर्थन करता है भारत`

`सम्प्रभु और एकीकृत नेपाल का समर्थन करता है भारत`

काठमांडो : भाजपा के वरिष्ठ नेता रवि शंकर प्रसाद ने आज कहा कि भारत सम्प्रभु और एकीकृत नेपाल का समर्थन करता है, साथ ही उन्होंने आशा जतायी कि संविधान सभा के लिए चुनाव निर्धारित कार्यक्रम के तहत ही होंगे। काठमांडो में बातचीत सत्र को संबोधित करते हुए प्रसाद ने कहा कि भारत में हम सभी एकमत हैं कि ‘नेपाल मजूबत और जोश से भरपूर होना चाहिए और उसे आर्थिक समृद्धि तथा विकास के रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए।’ उन्होंने कहा, यह निर्णय नेपाल के लोगों को लेना है कि उन्हें किस तरह की सरकार, संघीय व्यवस्था और राजनीतिक व्यवस्था मिलनी चाहिए। प्रसाद ने कहा कि वे अपना राजनीतिक भविष्य निर्धारित करने में सक्षम हैं।

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रसाद ने आशा जतायी कि संविधान सभा के लिए चुनाव अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 19 नवंबर को संपन्न होगा। नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम शरण महत ने लोकतंत्र और संघात्मक प्रणाली की ओर नेपाल में बदलाव के इस दौर में भारत का समर्थन और सद्भाव मांगा।

तीन दिन की यात्रा पर शुक्रवार को काठमांडो पहुंचे भाजपा नेता प्रसाद ने नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष सुशील कोईराला, यूसीपीएन माओवादी अध्यक्ष प्रचंड और पूर्व प्रधानमंत्री एवं सीपीएन-यूएमएल के वरिष्ठ नेता माधव कुमार नेपाल से मुलाकात कर नेपाल के ताजा राजनीतिक हालात पर विचार विमर्श किया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 25, 2013, 00:29

comments powered by Disqus