Last Updated: Friday, December 9, 2011, 08:16
नई दिल्ली : भारत में सोशल मीडिया पर सरकार की कथित निगरानी से छिड़ी बहस के बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा है कि सरकारें आलोचना और बहस से बचने के लिए सोशल मीडिया तक लोगों की पहुंच रोक नहीं सकतीं। मानवाधिकार दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को दिल्ली स्थित संयुक्त राष्ट्र सूचना केंद्र की ओर से मून का एक बयान जारी किया गया। इस बयान में संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने मानवाधिकारों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा पर जोर दिया है।
मून ने कहा कि अपनी वाजिब उम्मीदों को पूरा करने के लिए बहुत लोगों ने खुद को सोशल मीडिया से जोड़ा है। अब वे दिन बीत गए जब दमनकारी शासन सूचना के प्रवाह पर अंकुश लगा देते थे। आज के समय में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान करने के अपने उत्तरदायित्वों के तहत सरकारें आलोचना और सरकारी बहस से बचने के लिए इंटरनेट और सोशल मीडिया तक पहुंच रोक नहीं सकतीं।
उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव के बयान में कहीं भी भारत में सोशल मीडिया पर कथित निगरानी को लेकर चल रही बहस का जिक्र नहीं किया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 9, 2011, 13:46