Last Updated: Tuesday, June 26, 2012, 13:37
वाशिंगटन : मालदीव में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव की मांग करते हुए देश के अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने कहा है कि वह वर्तमान सरकार को गिराना नहीं चाहते।
नशीद ने ‘यूएस इंस्टीट्यूट आफ पीस’ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, हम सरकार को गिराना नहीं चाहते। हम चुनाव चाहते हैं।
फिलहाल अमेरिका का दौरा कर रहे नशीद ने कल दक्षिण एवं मध्य एशिया के लिए अमेरिकी उपविदेश मंत्री राबर्ट ब्लैक से मुलाकात की।
नशीद ने कहा, चुनाव कराइए और फिर देखिए कि कौन जीतता है। यहां के प्रवास के दौरान नशीद का अमेरिकी सांसदों से मिलने और ‘एमनेस्टी इंटरनेशनल’ द्वारा आयोजित गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने का कार्यक्रम है।
नशीद का एक जुलाई को मालदीव लौटने का कार्यक्रम है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर वह फिर से चुने जाते हैं तो वह एक बार फिर उसी सरलता से काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि सेना का दखल और आपसी झगड़ा जारी रखने से हमें कोई फायदा नहीं होगा। यह हममें से कुछ लोगों को संतोष दे सकता है लेकिन मुझे नहीं पता कि यह बेहतर समाज के उददेश्य को कैसे पूरा करेगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 26, 2012, 13:37