सरकोजी पर खूब बरसे स्ट्रास कान - Zee News हिंदी

सरकोजी पर खूब बरसे स्ट्रास कान

लंदन : अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पूर्व प्रमुख डोमिनिक स्ट्रॉस-कान ने राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी से जुड़े अपने राजनीतिक शत्रुओं पर आरोप लगाया है कि उन्होंने ही राष्ट्रपति पद की उनकी सम्भावना को चौपट कर दिया। स्ट्रॉस-कान एक होटल परिचारिका के यौन शोषण के मामले में जांच के दायरे में आ गए थे।

 

समाचार पत्र 'द गार्जियन' ने स्ट्रॉस-कान के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा है, 'शायद मैं राजनीतिक रूप से भोला-भाला था, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे इससे ज्यादा कुछ कर पाएंगे। मैं नहीं समझता कि वे ऐसा कुछ हासिल कर लेंगे जो मुझे रोक सके।' समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, मई में उनके खिलाफ यौन शोषण का मामला सामने आने से पहले तक स्ट्रॉस कान को राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी का सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी माना जाता था। स्ट्रॉस कान के खिलाफ यह मामला 14 मई, 2011 को तब शुरू हुआ था, जब नफीसातौ दियालो (32) ने आरोप लगाया था कि स्ट्रॉस कान ने न्यूयार्क के सॉफिटेल होटल में उसका यौन शोषण किया। स्ट्रॉस कान (63) ने दोष स्वीकार नहीं किया और कहा था कि कोई भी यौन सम्पर्क आपसी सहमति के साथ हुआ था।

 

स्ट्रॉस कान ने 'द गार्जियन' से कहा कि उसके बाद 14 मई को मामले को एक आपराधिक जांच में बदल दिया जाना, उन लोगों की साजिश थी, जिनका इसके पीछे एक राजनीतिक एजेंडा छुपा हुआ था। स्ट्रॉस कान इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि यौन शोषण के संदेह में गिरफ्तार किए जाने के सप्ताहों पहले से ही फ्रेंच खुफिया एजेंट उनपर नजर रख रहा था। उन्होंने खुफिया एजेंटों पर अपने फोन काल्स रिकार्ड करने और पुलिस में दियालो की शिकायत सुनिश्चित कराने का आरोप लगाया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 28, 2012, 21:03

comments powered by Disqus