`सरबजीत के सिर पर लगी चोट बनी जानलेवा`

`सरबजीत के सिर पर लगी चोट बनी जानलेवा`

`सरबजीत के सिर पर लगी चोट बनी जानलेवा`लाहौर: पाकिस्तान में कैदियों के बर्बर हमले में गंभीर रूप से घायल हुए भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह के सिर में लगी चोट की वजह से बहुत ज्यादा अंदरूनी रक्तस्राव हुआ था। घायल सरबजीत की दो मई को यहां के जिन्ना अस्पताल में मौत हो गई थी।

जिस मेडिकल बोर्ड ने सरबजीत के शव की ऑटोप्सी की थी उसके एक सदस्य ने बताया ‘ऐसा लगता है कि सरबजीत सिंह के सिर के उपरी हिस्से में लगी पांच सेमी चौड़ी चोट उसके लिए जानलेवा साबित हुई।’ अपनी पहचान जाहिर न करने की शर्त पर इस सदस्य ने बताया कि बोर्ड को सरबजीत के चेहरे, गर्दन और हाथों में जो चोटें मिलीं वह मामूली थीं।

बोर्ड ने प्लीहा, गुर्दे, जिगर, बड़ी आंत और मस्तिष्क के कुछ हिस्सों के नमूने फारेन्सिक विश्लेषण के लिए भेजे हैं। कोट लखपत जेल में बंद 49 वर्षीय सरबजीत की लाहौर के जिन्ना अस्पताल में कल मौत हो गई थी। मौत से छह दिन पहले उन पर जेल में उनकी बैरक के अंदर कैदियों ने बर्बरतापूर्वक हमला किया था जिससे सरबजीत गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना था। अधिकारियों ने कहा कि पंजाब फॉरेन्सिक साइंस एजेंसी से परीक्षण के नतीजे मिलने के बाद ऑटोप्सी की विस्तृत रिपोर्ट जारी की जाएगी। (एजेंसी)


First Published: Friday, May 3, 2013, 15:17

comments powered by Disqus