'सरबजीत को इलाज के लिए विदेश नहीं भेजा जाएगा'

'सरबजीत को इलाज के लिए विदेश नहीं भेजा जाएगा'

'सरबजीत को इलाज के लिए विदेश नहीं भेजा जाएगा'ज़ी मीडिया ब्यूरो

लाहौर: पाकिस्तानी डॉक्टरों ने सरबजीत सिंह को इलाज के लिए विदेश नहीं भेजने की सिफारिश की है। पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो चैनल के हवाले से कहा जा रहा है कि पाकिस्तान सरकार ने 4 डॉक्टरों का पैनल बनाया था जिसे यह फैसला लेना था कि सरबजीत को इलाज के लिए विदेश भेजा जाए या नहीं।

बीते शुक्रवार को हुए हमले के बाद से सरबजीत का इसी अस्पताल में उपचार चल रहा है। सरबजीत सिंह की हालत बेहद नाजुक है और वह कोमा में है।

चिकित्सा विशेषज्ञों की समिति ने सोमवार को फिर से सरबजीत की जांच की और उसकी चिकित्सा जांच के नतीजों का भी अध्ययन किया। इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सरबजीत का दो बार सिटी स्कैन हो चुका है।

सरबजीत पर शुक्रवार को लाहौर के कोटलखपत जेल में हमला हुआ था जिसके बाद से वह जिन्ना अस्पताल में भर्ती है। वह गहरे कोमा में है और चिकित्सकों का कहना है कि उसके बचने की संभावना कम है।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 1990 में हुए बम हमलों में संलिप्तता के लिये सरबजीत को दोषी ठहराया गया था जिसमें 14 व्यक्ति मारे गये थे । सरबजीत के परिवार का कहना है कि वह गलत पहचान का शिकार बना है।

First Published: Monday, April 29, 2013, 12:42

comments powered by Disqus