Last Updated: Saturday, April 27, 2013, 10:40

इस्लामाबाद/लाहौर : पाकिस्तान की एक जेल में कैदियों के एक समूह के हमले के बाद भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह ‘गहन बेहेशी’ (डीप कोमा) में है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है।
चिकित्सकों ने आज बताया कि सरबजीत (49) की हालत स्थिर होने तक वे उनकी सर्जरी करने में सक्षम नहीं होंगे। लाहौर के जिन्ना हॉस्पिटल में उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है। कोट लखपत जेल के बैरक में कम से कम छह कैदियों द्वारा निर्ममता से पीटे जाने के बाद उन्हें कल इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सरबजीत डीप कोमा की हालत में हैं और सिर में गंभीर चोट लगने और अत्यधिक खून बहने के चलते चिकित्सक कल सर्जरी करने में सक्षम नहीं थे। एक सूत्र ने बताया, ‘उनकी हालत स्थिर होने तक किसी तरह की सर्जरी नहीं की जा सकती।’
सूत्रों ने जिन्ना हॉस्पिटल के चिकित्सकों के हवाले से बताया कि सरबजीत की हालत ग्लासगोव कोमा स्केल (जीसीएस) पर ‘5’ मापी गई है। इस स्केल से किसी व्यक्ति के तंत्रिका तंत्र को पहुंचे नुकसान या चोट के स्तर का संकेत मिलता है। इसके तहत आंख, वाक् शक्ति और शारीरिक प्रतिक्रिया की जांच शामिल है। इन तीनों के अलग-अलग मान और उनके योग से पीड़ित की स्थिति का अंदाजा लगाया जाता है। न्यूनतम जीसीएस स्कोर 3 होता है जबकि अधिकतम 15 होता है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 27, 2013, 08:58