‘सरवाइवर’ शो के प्रतिभागी की मौत के बाद टीवी डॉक्टर ने की खुदकुशी

‘सरवाइवर’ शो के प्रतिभागी की मौत के बाद टीवी डॉक्टर ने की खुदकुशी

पेरिस : एक जाने माने टीवी डॉक्टर ने उनसे इलाज करवाने वाले फ्रांसीसी रिएलिटी शो ‘सर्वाइवर’ के युवा प्रतिभागी की अचानक मौत के बाद खुदकुशी कर ली। डॉक्टर की खुदकुशी की बात फ्रांस के सबसे बड़े टीवी स्टेशन ने प्रसारित की।

टीएफवन स्टेशन ने कहा कि डॉक्टर थियरे कोस्टा ने सोमवार को कंबोडिया के एक द्वीप पर खुदकुशी कर ली। 38 वर्षीय कोस्टा ने अपने सुसाइड नोट में प्रेस पर उनकी पेशेवर प्रतिष्ठा को बिगाड़ने का आरोप लगाया है। इस सुसाइड नोट को टीएफवन ने अपनी वेबसाइट पर प्रदर्शित किया है। टीएफवन द्वारा प्रसारित किए जाने वाले शो ‘कोह लांता’ से जुड़ी यह दूसरी मौत है। यह शो सरवाइवर का फ्रांसीसी संस्करण है।

टीएफवन के अनुसार, पहली मौत 25 वर्षीय प्रतिभागी जेराल्ड बाबिन की हुई थी। उनका निधन शो के 2013 सत्र के फिल्मांकन के पहले ही दिन यानि 22 मार्च को हो गया था। बाबिन अपनी रहस्यमयी एंठन का इलाज के लिए कोस्टा के पास गए थे, जिससे उन्हें शो के दौरान जूझना पड़ा था। लेकिन उनकी मौत अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने के बाद हो गई। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 3, 2013, 14:25

comments powered by Disqus