सर्वेक्षण में ओबामा, रोमनी से 6 पायदान आगे

सर्वेक्षण में ओबामा, रोमनी से 6 पायदान आगे

सर्वेक्षण में ओबामा, रोमनी से 6 पायदान आगे वाशिंगटन : एक नए सर्वेक्षण में बताया गया है कि पिछले सप्ताह हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन के बाद राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी से छह पायदान आगे हो गए हैं।

सोमवार को जारी हुए सीएनएन/ओआरसी के नए मत सर्वेक्षण से पता चला है कि डेमोक्रेटिक पार्टी के पिछले सप्ताह हुए सम्मेलन के बाद ओबामा ने चार पायदान की बढ़त बनाई है। सर्वेक्षण में रोमनी के 46 प्रतिशत के मुकाबले ओबामा को 52 प्रतिशत मत मिले हैं।

अगस्त के अंत में हुए रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन के बाद इसी तरह के सर्वेक्षण में दोनों उम्मीदवारों को 48-48 प्रतिशत मत मिले थे।

सीएनएन के सर्वेक्षण निदेशक कीटिंग हॉलैंड ने कहा है कि नमूना लेने की गलती के कारण दोनों के सांख्यिकीय परिणाम बराबर हो गए थे, लेकिन सीएनएन के सर्वेक्षण और गैलप के सर्वेक्षण में यह रुझान सामने आया है कि ओबामा को अपने सम्मेलन से लाभ हुआ है।

इसके पहले रविवार को जारी हुए गैलप के दैनिक मत सर्वेक्षण के परिणाम में ओबामा जुलाई के प्रारम्भ से लेकर अब तक पहली बार रोमनी से सर्वाधिक अंतर से आगे थे। उन्हें 49 प्रतिशत मत मिला था, तो रोमनी को 44 प्रतिशत।

बहरहाल, ताजा सर्वेक्षण दो से आठ सितम्बर की उस अवधि के बीच हुआ, जिसमें डेमोक्रेटिक पार्टी के पूरे सम्मेलन की अवधि तथा रोजगार को लेकर अगस्त की निराशाजनक रपट के जारी होने की अवधि शामिल है। यह रपट पिछले शुक्रवार को जारी हुई थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 11, 2012, 19:14

comments powered by Disqus