Last Updated: Tuesday, January 31, 2012, 06:49
वॉशिंगटन : रिपब्लिकन पार्टी से अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दावेदारी तय करने के लिए मंगलवार को फ्लोरिडा में होने वाले प्राइमरी चुनाव पर बहुत कुछ निर्भर करेगी। जनमत सर्वे के अनुसार अपने प्रतिद्वंदी न्यूट गिंग्रिच पर मिट रोमनी 15 अंकों की बढ़त बनाए हुए हैं।
फ्लोरिडा में रोमनी की जीत उनकी दावेदारी को और भी मजबूत कर देगी। उधर, अमेरिकी निचले सदन के पूर्व अध्यक्ष गिंग्रिच ने अगस्त में होने वाली रिपब्लिकन निर्णायक सभा के पहले तक लड़ाई जारी रखने की बात कही है। अधिकांश लोग मान चुके हैं कि नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार के तौर पर मिट रोमनी ही बराक ओबामा को चुनौती देंगे।
ताजा जनमत के मुताबिक गिंग्रिच के मुकाबले रोमनी 15 अंकों की बढ़त बनाए हुए हैं। एक अन्य जनमत में भी मेसाच्युसेट्स के पूर्व गवर्नर रोमनी को आगे बताया गया है। लेकिन दक्षिणी कैरोलिना में तीखे अनुभव के बाद रोमनी अपने चुनाव प्रचार में कोई भी मौका गंवाना नहीं चाहते हैं। यहां उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था।
First Published: Tuesday, January 31, 2012, 12:19