सर क्रीक पर इंडो-पाक वार्ता इसी माह - Zee News हिंदी

सर क्रीक पर इंडो-पाक वार्ता इसी माह

इस्लामाबाद : भारत और पाकिस्तान के शीर्ष अधिकारी इस माह सर क्रीक समुद्री सीमा तथा आतंकवाद निरोधी उपायों जैसे प्रमुख मुद्दों पर बातचीत करेंगे। विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मुअज्जम खान ने एक साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दोनों देशों के बीच बहाल बातचीत प्रक्रिया के तहत दोनों देशों के प्रतिनिधि 14 से 16 मई तक नई दिल्ली में बातचीत करेंगे। इसमें सर क्रीक के मुद्दे पर बातचीत शामिल है।

 

उन्होंने बताया कि इसके बाद 24-25 मई के दौरान यहां गृह सचिवों की मुलाकात होगी जिसमें आतंकवाद तथा मादक द्रव्य की तस्करी रोकने के तौर तरीकों पर चर्चा होगी। भारत और पाकिस्तान के बीच दो साल से ठप वार्ता प्रक्रिया पिछले साल फिर शुरू हुई थी। सन 2008 में मुंबई पर हमले के बाद इसे रोक दिया गया था। दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय रिश्तों खासकर व्यापार को सामान्य बनाने के लिए कई कदम उठाए।

 

खान ने बताया कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की पिछले माह नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ मुलाकात हुई जिसमें सभी मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने सर क्रीक सियाचीन और कश्मीर सहित सभी मुद्दों के समाधान के लिए ‘व्यवहारिक ’ हल की महत्ता को रेखांकित किया। एक सवाल के जवाब में खान ने कहा कि सियाचिन ग्लेशियर पर सैन्य गतिरोध वार्ता प्रक्रिया का हिस्सा है और दोनों देश उस पर चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत-पाक रिश्तों में पिछले साल प्रगति हुई और वार्ता का मौजूदा दौर इस साल के अंत तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 3, 2012, 19:58

comments powered by Disqus