Last Updated: Wednesday, December 21, 2011, 16:31
सोल : एक दक्षिण कोरियाई सांसद का कहना है कि खुफिया अधिकारी की भविष्यवाणी के अनुसार उत्तर कोरिया के दिवंगत नेता किम जोंग इल के पुत्र किम जोंग उन जब तक सत्ता की कमान नहीं संभाल लेते, सलाहकार परिषद प्रमुख मामले निबटाएगी।
दक्षिण कोरियाई सांसद ह्वांग जिन-हा ने बुद्धवार को कहा कि नेशनल इंटेलिजेंस सर्विस ने बंद कमरे की ब्रीफिंग के दौरान यह आकलन किया है।
जिन-हा ने कहा कि उनका अपना मानना है कि सलाकारों की समिति की अध्यक्षता उत्तर कोरिया श्रमिक पार्टी सैन्य आयोग करेगा। किम जोंग उन इस आयोग के उपाध्यक्ष हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 21, 2011, 22:18