Last Updated: Thursday, November 22, 2012, 19:08
लंदन : आयरलैंड के राष्ट्रपति माइकल डी हिगिंस ने भारतीय दंत चिकित्सक सविता हलप्पनवार की मौत के मामले की जांच को लेकर खड़े हुए विवाद में दखल देते हुए कहा है कि जांच पीड़ित परिवार और यहां की सरकारी व्यवस्था के अनुरूप होनी चाहिए।
हिगिंस के इस अप्रत्याशित कदम से प्रशासन पर जांच प्रक्रिया को नए सिरे से आरंभ करने को लेकर दबाव बढ़ेगा। सविता के पति प्रवीण हलप्पनवार मामले की पूर्ण सार्वजनिक जांच की मांग कर रहे हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि सविता की मौत की जांच से यह सुनिश्चित होना चाहिए कि गर्भावस्था के दौरान यहां महिलाएं सुरक्षित होंगी और उन्हें बेहतर चिकित्सा सेवा मिलेगी जिसकी वे हकदार हैं। वह ब्रिटेन के लीवरपूल और मैनेचेस्टर के अपने आधिकारिक दौरे के दौरान स्थानीय पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘इस मामले की जांच लोगों की चिंता, पीड़ित परिवार की जरूरत और सरकारी व्यवस्था के अनुरूप होनी चाहिए।’ आयरलैंड के ‘हेल्थ एंड सेफ्टी एक्जक्यूटिव’ :एचएसई: ने सात सदस्यीय जांच दल में तीन नए लोगों को शामिल किया है। इन लोगों को गैलवे अस्पताल के तीन चिकित्सकों के स्थान पर शामिल किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 22, 2012, 19:08