`सविता मामले में सिर्फ 16 गवाहों को बुलाया जाएगा`

`सविता मामले में सिर्फ 16 गवाहों को बुलाया जाएगा`

`सविता मामले में सिर्फ 16 गवाहों को बुलाया जाएगा`लंदन : भारतीय दंतचिकित्सक सविता हलप्पनावर की मौत मामले की जांच के दौरान आयरलैंड की पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराने वाले लगभग 60 लोगों में से सिर्फ 16 गवाहों को अगले हफ्ते साक्ष्य पेश करने के लिये बुलाया जायेगा।

दैनिक आयरिश टाइम्स ने उच्च पदस्थ सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि बयान देने वालों में से 16 लोगों को मामले की तहकीकात के संबंध में बुलाया जायेगा, जिसके बाद सोमवार की सुबह मामले की सुनवायी होगी।

गौरतलब है कि कर्नाटक की रहने वाली सविता की 28 अक्तूबर को खून में जहर फैलने से मौत हो गई। डॉक्टरों ने उसके 17 हफ्ते के गर्भ को हटाने से इंकार कर दिया था और कहा था कि उनके भ्रूण में धड़कन अभी भी मौजूद है और ‘‘यह एक कैथेलिक देश है’’, इसलिये उसका गर्भपात नहीं किया जा सकता। मामले की तहकीकात गैलवे में जनवरी में एक दिन के लिये हुई और फिर इसे आठ अप्रैल तक के लिये स्थगित कर दिया गया।

ऐसा माना जा रहा है कि गवाहों में मुख्य तौर पर वह लोग शामिल होंगे जो गैलवे यूनिवर्सिटी अस्पताल में अंतिम दिनों में सविता की देखभाल से जुड़े हुये थे। आयरलैंड में गर्भपात कानून यूरोप में सबसे सख्त हैं। सविता की मौत से भारत में व्यापक प्रतिक्रिया हुई और इससे गर्भपात कानून को लेकर दोबारा से विरोध प्रदर्शन और बहस शुरू हो गई है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 6, 2013, 19:03

comments powered by Disqus