Last Updated: Wednesday, May 16, 2012, 15:45
लंदन : पाकिस्तान की एक लड़की शादी के बाद ब्रिटेन आई, लेकिन उसका ससुर उसके साथ यौन शोषण करता रहा। यह लड़की अंग्रेजी नहीं जानने के कारण लंबे समय तक पुलिस में इसकी शिकायत नहीं कर पाई। अब उसके ससुर को सजा हुई है।
अदालत में सुनवाई के दौरान यह बात सामने आई कि 22 साल की इस युवती का विवाह 2008 में हुआ था और इसके बाद वह अपने पति के साथ यहां चली आई। यहां आते ही उसके ससुर ने उसके गहने और पासपोर्ट रख लिये। सभी के नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। समाचार पत्र ‘डेली मेल’ के मुताबिक इस व्यक्ति ने अपनी बहू से कुरान की कसम ले ली कि वह इस बात को गुप्त रखेगी और उसने धमकी दी कि अगर वह उसके साथ जिस्मानी ताल्लुकात नहीं बनाएगी तो वह उस पर लांछन लगाकर बेटे से तलाक दिलवा देगा।
वेस्ट यॉर्कशायर में रहने वाली इस लड़की ने करीब तीन महीनों तक शोषण झेलने के बाद पुलिस को फोन किया। उस वक्त उसे थोड़ी बहुत अंग्रेजी बोलनी आ गई थी। बाद में उसके ससुर की गिरफ्तारी हुई। अब उसे सात साल की जेल हो गई है। अभियोजक रिचर्ड क्लेव्स का कहना है कि 2008 में जब यह लड़की शादी के बाद यहां आई थी तो उसे अंग्रेजी नहीं आती थी और उस वक्त उसकी उम्र महज 18 साल थी।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 16, 2012, 21:20