Last Updated: Monday, June 18, 2012, 19:26

इस्लामाबाद : अमेरिका द्वारा आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में खर्च के लिए पाकिस्तान को दी जाने वाली 40 करोड़ डॉलर की राशि रोकने से इस्लामाबाद में चिंता की लहर दौड़ गई है।
रिश्तों में तनाव के चलते अमेरिका ने पाकिस्तान को इस राशि की अदायगी फिलहाल रोक दी है। यह राशि पाकिस्तान को 30 जून तक मिलने के आसार नहीं हैं। चालू वित्त वर्ष 30 जून को खत्म हो रहा है।
समाचार पत्र द न्यूज के मुताबिक अमेरिकी कांग्रेस को गठबंधन समर्थन कोष (सीएसएफ) से 40 करोड़ डॉलर की राशि की प्रतिपूर्ति की अधिसूचना अभी जारी करना है।
राशि मिलने में विलंब से वित्तीय घाटा 0.2 फीसदी से बढ़कर चालू वित्त वर्ष में जीडीपी का 7.5 फीसदी हो जाएगा।
सीएसएफ से राशि औपचारिक रूप से जारी करने के लिए अमेरिकी प्रशासन को कांग्रेस से 15 दिन पहले अधिसूचना की जरूरत होगी।
अखबार में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अधिसूचना जारी करने के लिए पर्याप्त समय नहीं है और इसलिए पाकिस्तान को 30 जून तक 40 करोड़ डॉलर मिलने की संभावना नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 18, 2012, 19:26