साइबर खतरे पर चीन,यूएस साथ-साथ - Zee News हिंदी

साइबर खतरे पर चीन,यूएस साथ-साथ

 

वाशिंगटन : अमेरिका और चीन साइबर खतरे से निपटने के लिए साथ करने पर सहमत हो गये हैं।
अमेरिका के रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा ने यहां आये चीन के अपने समकक्ष जनरल लियांग गुंगलीई के साथ पेंटागन में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बताया, अमेरिका और चीन ने इस क्षेत्र में तकनीकी क्षमताओं का विकास किया है, इसलिये यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम मिलकर ऐसे तरीके इजाद करें कि इस क्षेत्र में गलती या गलत धारणा से समस्या उत्पन्न न हो। इससे पहले लियांग ने कहा कि दोनों देश साइबर क्षेत्र में काम करने पर सहमत हो गये हैं।

 

लियांग ने बताया कि बातचीत के दौरान साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के संभावित तरीके खोजने के लिए भी हमलोगों ने बातचीत की ताकि चीन और अमेरिका संयुक्त रूप से काम कर सके। हालांकि हम लोगों ने इस संबंध में विस्तृत या तकनीकी मुद्दों पर बातचीत नहीं की। हम लोगों ने इसे विशेषज्ञों के लिए छोड़ दिया है।
अमेरिका पर अधिकांश साइबर हमलों में चीन का हाथ होने संबंधी एक सवाल का जवाब लियांग टाल गये।
उन्होंने कहा कि साइबर हमला वास्तव में महत्वपूर्ण है और इसका दुनिया के सभी देशों में काफी महत्व है।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 8, 2012, 18:53

comments powered by Disqus