सिएरा लियोन में हैजा से 273 मरे

सिएरा लियोन में हैजा से 273 मरे

जिनेवा : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक पश्चिम अफ्रीका के सिएरा लियोन में हैजे के अब तक 18,000 मामले सामने आए हैं। इनमें से कम से कम 273 लोगों की मौत हो चुकी है, जो 70 के दशक के बाद से हैजे से मरने वालों की सबसे ज्यादा संख्या है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक डब्ल्यूएचओ के `कंट्रोल ऑफ इपिडेमिक डिसीजेज` के संयोजक विलियम ऑगस्टो पेरिया कारो ने कहा कि इस बीमारी ने फरवरी में तटीय इलाकों के लोगों को अपनी चपेट में ले लिया था। बाद में इसका प्रभाव कम हो गया था।

जुलाई में जब एक बार फिर यह बीमारी फैली तो मुख्य रूप से फ्रीटाउन शहर इसकी चपेट में आया।

उन्होंने बताया कि अब हैजे के प्रति सप्ताह आने वाले नए मामलों की संख्या घटकर 100 हो गई हैं। वहीं जब यह बीमारी तेजी से फैल रही थी तो प्रति सप्ताह 2,100 नए मामले सामने आ रहे थे।

उन्होंने कहा कि इस बीमारी के फैलने की मुख्य वजह लोगों का फ्रीटाउन की ओर प्रवास व वहां पर पानी व सफाई व्यवस्था की कमी थी।

इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस व रेड क्रीसेंट सोसायटीज (आईएफआरसी) ने गुरुवार को इस महामारी से निपटने के लिए 27 लाख डॉलर की मदद की अपील की। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 21, 2012, 10:08

comments powered by Disqus