सिडनी: सांता क्रूज द्वीप में भूकंप - Zee News हिंदी

सिडनी: सांता क्रूज द्वीप में भूकंप

सिडनी: प्रशांत सोलोमन समूह के सांता क्रूज द्वीप समूह में सोमवार को 6.6 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए।

 

भूकंप का केंद्र सोलोमन के सबसे बड़े शहर मकीरा से लगभग 350 पूर्व में 38 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

 

हवाई आधारित प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा है कि बड़े पैमाने पर विनाशकारी सुनामी का कोई खतरा नहीं है।

 

केंद्र ने कहा, ‘हालांकि, इस पैमाने के भूकंप कभी कभी स्थानीय सुनामी की वजह बन जाते हैं जो भूकंप के केंद्र से 100 किलोमीटर के दायरे में स्थित समुद्र तटों के लिए विनाशकारी हो सकते हैं।’ केंद्र ने कहा, ‘इस क्षेत्र के अधिकारियों को इस आशंका को लेकर सतर्क रहना चाहिए और उचित कदम उठाने चाहिए।’ गौरतलब है कि सोलोमन द्वीपसमूह में अक्सर भूकंप आते रहते हैं।  (एजेंसी)

First Published: Monday, January 9, 2012, 11:43

comments powered by Disqus