Last Updated: Thursday, May 3, 2012, 17:15
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने आज कहा कि वर्ष 1989 में सियाचिन मुद्दे पर भारत का जो रूख था, उसकी तुलना में उसने अब अपना रूख कड़ा कर लिया है। उनके अनुसार 1989 में दोनों पक्ष हल के करीब पहुंच गए थे। सियाचिन सेक्टर में एक सैन्य शिविर में अपने दौरे के दौरान कयानी ने संकेत दिया कि भारत ने इस मुद्दे पर अपना रूख कड़ा कर लिया है। इस क्षेत्र में 7 अप्रैल को हिमस्खलन आया। उन्होंने दोहराया कि इस मुद्दे का शांतिपूर्ण समाधान होना चाहिए।
कयानी ने कहा, ‘सन 1989 में जब तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी पाकिस्तान आए थे तब हम समाधान के करीब पहुंच गए थे। लेकिन यह साकार नहीं हो पाया। मैं तकनीकी पहलुओं में नहीं जाना चाहता। कई बैठकें हो चुकी हैं।’ उन्होंने कहा कि पिछली रक्षा सचिव स्तरीय बैठक में कुछ पीछे हटने जैसा था क्योंकि पहले जो शब्दावली इस्तेमाल की गई थी वह प्रमाणीकरण थी लेकिन पिछली बैठक में भारतीय पक्ष ने कहा कि वह नियंत्रण रेखा का रेखांकन चाहता है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, May 4, 2012, 00:31