Last Updated: Friday, June 21, 2013, 22:39

वाशिंगटन : भारत-अमेरिका रणनीतिक वार्ता के लिए शुक्रवार को भारत रवाना हुए अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी देश के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से नहीं मिलेंगे ।
शुक्रवार सुबह वाशिंगटन से रवाना हुए केरी के 23 जून को भारत पहुंचने की संभावना है । अपनी तीन दिन की यात्रा के दौरान वह विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के साथ भारत-अमेरिका रणनीतिक वार्ता की सह-अध्यक्षता करेंगे ।
केरी के साथ यात्रा कर रहे विदेश विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विदेश मंत्री गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित विपक्ष के किसी भी नेता से नहीं मिलेंगे ।
अधिकारियों का कहना है कि वह समय की कमी के कारण विपक्षी दल के नेताओं से नहीं मिल पाएंगे । उनका कहना है कि नई दिल्ली में केरी सिर्फ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे । अधिकारी ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर जानकारी दी क्योंकि उन्हें मीडिया से बातचीत करने का अधिकार प्राप्त नहीं है ।
विदेश विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘रणनीतिक वार्ता में ही लगभग पूरा दिन निकल जाएगा और मंत्री सिर्फ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ ही द्विपक्षीय वार्ता कर रहे हैं । इसलिए आपके प्रश्न का उत्तर है, मोदी या विपक्ष के किसी अन्य नेता के साथ कोई बैठक नहीं होगी ।’ वह मोदी से मिलने के संबंध में किए गए प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 21, 2013, 22:39