Last Updated: Saturday, December 10, 2011, 06:32
वॉशिंगटन: अमेरिका-पाक संबंधों में आई कड़वाहट के बाद पाकिस्तान के अपने हवाई रक्षा तंत्र को मजबूत करने के बीच अमेरिका की एक प्रभावशाली विचारक संस्था ने कहा है कि पाकिस्तान और अमेरिका के बीच साल 2012 में सीधे सैन्य टकराव का खतरा बढ़ रहा है जबकि भारत-पाक के बीच सीधे सैन्य टकराव का खतरा घट रहा है।
प्रिवेंटिव प्रायोरिटीज सर्वे (पीपीएस) की काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस (सीएफआर) ने पाकिस्तान और सउदी अरब में अस्थिरता, ईरान के परमाणु संकट, यूरोप के कर्ज संकट समेत अन्य मुद्दों को अमेरिका के राष्ट्रीय हितों के हिसाब से सर्वाधिक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय आकस्मिक घटना के तौर पर सूचीबद्ध किया है। प्रिवेंटिव प्रायोरिटीज सर्वे में इस साल अमेरिका पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव ने भारत पाक के बीच संघर्ष की संभावना को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष 10 आकस्मिक होने वाली घटनाओं में जगह बना ली है।
सीएफआर विशेषज्ञ मिकाह जेंको ने कहा, ‘सर्वे में जवाब देने वालों का मानना है कि लश्कर-ए-तय्यबा द्वारा 2008 में मुंबई पर किए गए हमले जैसे हमले के दोहराव से भारत पाक संघर्ष की संभावना कम है जबकि अमेरिका और पाकिस्तान के संबंधों में और गिरावट आई है तथा हजारों अमेरिकी सैनिकों को पाकिस्तान के साथ अफगानिस्तान सीमा के निकट तैनात किया गया है।’
पाकिस्तान के साथ अमेरिका के टकराव के अलावा 2012 की सूची में कई सम्भावित खतरों को बढ़ाकर शीर्ष श्रेणी में कर दिया गया है। इसमें से एक खतरा गम्भीर यूरो संकट का है, जो कि अमेरिका को दोबारा मंदी में घसीट सकता है, और दूसरा सऊदी में अस्थिरता है, जो कि वैश्विक तेल आपूर्ति के लिए खतरा पैदा कर सकता है। जो खतरे पिछले वर्ष से ही सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं, उनमें अमेरिका और चीन के बीच सम्भावित टकराव, जिसमें अमेरिका या गठबंधन सेना शामिल हो सकती है, पाकिस्तान की आंतरिक अस्थिरता, ईरान या उत्तर कोरिया के साथ गम्भीर परमाणु संकट, और मेक्सिको से नशीले पदार्थो सम्बंधी हिस्सा की समस्या शामिल हैं।
सर्वेक्षण का नेतृत्व करने वाले विदेश सम्बंध परिषद में संघर्ष निवारण मामलों के फेलो, मीका जेंको ने कहा है कि अस्थिरता और संघर्षो का अनुमान लगाने का अमेरिका का एक निराशाजनक रिकार्ड रहा है। फिलहाल, अमेरिका सरकार के पास आपातकालीन योजना के अनुमान से सम्बंधित कोई व्यवस्थित प्रक्रिया नहीं है। यह सर्वेक्षण उसी जरूरत को पूरा करने के उद्देश्य से किया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, December 11, 2011, 12:30