Last Updated: Monday, July 23, 2012, 16:25
इस्लामाबाद : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के गृह मामलों के सलाहकार रहमान मलिक को सोमवार को फिर से सिंध प्रांत से पाकिस्तानी सीनेट का सदस्य चुन लिया गया।
दोहरी नागरिकता के मामले में पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने संसद में उनकी सदस्यता को निलंबित कर दिया था। इसके बाद मलिक ने सीनेट की सदस्यता से इस्तीफा दिया था।
बीते सप्ताह ही मलिक ने फिर से सीनेट के लिए नामांकन दाखिल किया था। उनके खिलाफ किसी दूसरी पार्टी ने उम्मीदवार खड़ा नहीं किया और वह निर्विरोध चुन लिए गए।
सिंध निर्वाचन आयुक्त ने नामांकन पत्र की जांच के बाद मलिक के निर्वाचित होने की अधिसूचना जारी की। मलिक पहले गृह मंत्री रहे हैं और ब्रिटेन की नागरिकता रखने के कारण वह विवादों में आए। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 23, 2012, 16:25