Last Updated: Tuesday, November 15, 2011, 16:40

बीजिंग : एक चीनी सरकारी दैनिक ने चीन के साथ लगती सीमा पर एक लाख अतिरिक्त सैनिक तैनात कर वहां सुरक्षा बढ़ाने के भारत के फैसले को संवेदनशील कदम करार दिया है और कहा है कि इससे जो तनाव बढ़ेगा, उससे भारत के हितों को ही नुकसान पहुंचेगा।
सरकारी ‘पीपुल्स डेली ऑनलाइन’ में मंगलवार को प्रकाशित एक आलेख में कहा गया है, यह कदम बिल्कुल ही अनुपयुक्त है। विवादित क्षेत्र में अभी भारत के 40 हजार सैनिक हैं तथा यदि 1,00,000 और सैनिक तैनात किए गए तो सैनिकों की संख्या 1,40,000 हो जाएगी। अखबार ने कहा, इससे क्षेत्र में तनाव बढ़ेगा और भारत के अपने हितों का ही नुकसान होगा। सीमावर्ती इलाके में सैनिकों का बढ़ना हमेशा ही संवेदनशील कदम रहा है और विवादित सीमावर्ती क्षेत्र में सैनिक बढ़ाना तो विशेष संवेदनशील है।
उसने कहा है, एक ऐसे काल में जब सटीकता वाले हथियार तेजी से विकसित हो रहे हैं, सामान्य समझ रखने वाला हर व्यक्ति जानता है कि बहुत अधिक सैनिकों का आसानी से सफाया किया जा सकता है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 15, 2011, 22:10