Last Updated: Monday, November 28, 2011, 13:50
बीजिंग : चीन ने सोमवार को कहा कि वह दोनों देशों के बीच सीमा विवाद मामले पर वार्ता के लिए नई तिथि तय करने को लेकर भारत से लगातार संपर्क बनाए हुए है।
चीन और भारत के बीच सीमा विवाद मामले पर होने वाली बातचीत रद्द हो गई थी क्योंकि चीन ने मांग की थी कि भारत दलाई लामा को नई दिल्ली में होने वाले बौद्ध सम्मेलन को संबोधित करने से रोके। चीन ने किसी भी देश की ओर से चीन विरोधी गतिविधियों को मंच देने का भी विरोध किया था।
नई दिल्ली में 28 और 29 नवंबर को सीमा विवाद मामले पर होने वाली बातचीत रद्द होने के बाद पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग ली ने संवाददाताओं से कहा कि दोनों देश सीमा विवाद मामले पर वार्ता का समय और एजेंडा तय करने की प्रक्रिया में हैं।
उन्होंने कहा कि उनका देश चीन-भारत सीमा विवाद मामले पर विशेष प्रतिनिधियों की 15वीं बैठक पर बहुत ध्यान दे रहा है। इस वक्त दोनों देश बैठक के लिए तारीख तय करने में लगे हैं।
यह पूछने पर कि क्या चीन ने नई दिल्ली में होने वाले बौद्ध सम्मेलन, जिसे तिब्बतीय आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा संबोधित करने वाले थे, को रद्द करने के लिए भारत पर दबाव बनाया था चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग ने कहा, मैं यह बताना चाहता हूं कि दलाई लामा विशुद्ध आध्यात्मिक गुरू नहीं हैं वह लंबे समय से आध्यात्म की आड़ में अलगाववादी गतिविधियां चला रहे हैं।
उन्होंने कहा, हम किसी भी रूप में चीन विरोधी गतिविधियों को मंच प्रदान करने वाले देश का विरोध करते हैं। यह पूछने पर कि क्या भारत ने वार्ता टलने पर कुछ कहा है और चीन की क्या आशाएं हैं होंग ने कहा, दोनों पक्ष सीमा विवाद बैठक से जुड़े मुद्दों पर बात कर रहे हैं और साथ ही उसके लिए विशेष एजेंडा भी बना रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 28, 2011, 19:20