सीरियाई परिषद को मान्यता देगा सऊदी - Zee News हिंदी

सीरियाई परिषद को मान्यता देगा सऊदी

 

कुवैत सिटी : सउदी अरब की सरकार सीरियाई राष्ट्रीय परिषद को मान्यता देगी। परिषद के एक वरिष्ठ सदस्य ने यह दावा किया है। परिषद की कार्यकारिणी के सदस्य अहमद रमजान ने कुवैत के एक समाचार पत्र से कहा कि सउदी अरब के विदेश मंत्री शहजादा सउद अल फैसल ने हमारे प्रतिनिधिमंडल को बताया कि उनकी सरकार हमें सीरियाई जनता के आधिकारिक प्रतिनिधि के तौर पर मान्यता देगा।

 

फैसल के साथ मुलाकात में रमजान भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि अरब देशों की सरकारें मानती हैं कि सीरिया की सरकार के कारण ही अरब लीग के पर्यवेक्षकों का मिशन नाकाम हुआ है।

(एजेंसी)

First Published: Friday, January 27, 2012, 19:56

comments powered by Disqus