सीरियाई पायलट ने मांगी राजनीतिक शरण

सीरियाई पायलट ने मांगी राजनीतिक शरण



अमान : जॉर्डन ने गुरुवार को कहा कि सीरिया के एक पायलट ने उत्तरी सैन्य शिविर में अपना लड़ाकू विमान उतारने के बाद उससे राजनीतिक शरण मांगी है। सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ विरोध शुरू होने के बाद यह वायुसेना छोड़ने का सबसे हाई प्रोफाइल मामला है।

सूचना मंत्री और सरकार के प्रवक्ता सामी मायता ने विस्तृत जानकारी दिए बगैर कहा, ‘‘पायलट ने जॉर्डन में राजनीतिक शरण मांगी है। जॉर्डन की सेना की ओर से जारी बयान के अनुसार, सीरिया की वायुसेना का रूस निर्मित ‘मिग-21’ आज सुबह सात बजकर 45 मिनट पर उतरा।

सीरिया के सरकारी टीवी चैनल की खबर के अनुसार, मि-21 प्रतिशक्षण अभियान पर था तभी उसका संपर्क अधिकारियों से कट गया। खबर के अनुसार, विमान को कर्नल हसन मेरेइ अल-हमाद उड़ा रहे थे। सात बजकर 34 मिनट पर जब विमान से संपर्क टूटा तो वह सीरिया की दक्षिणी सीमा पर था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 21, 2012, 21:36

comments powered by Disqus