Last Updated: Monday, November 26, 2012, 10:51
बेरूत : सीरियाई विद्रोहियों ने दमिश्क के पास एक हेलीपैड पर कब्जा कर लिया। एक आंदोलनकारी ने कहा कि यह सीरिया शासन के मनोबल पर एक असरदार प्रहार है। इस कब्जे में दावा किया गया है कि विद्रोही राजधानी की ओर बढ़ रहे हैं।
उनके पास हथियार हैं और वह उन राहों पर आगे बढ़ रहे हैं जहां कभी असद की सत्ता को कोई चुनौती नहीं दे सकता था।
विद्रोही सीरिया के उत्तरी इलाकों में हवाई पट्टियों पर हमले करते आ रहे हैं। ब्रिटेन आधारित सीरियन ऑब्जर्वेटरी के रामी अब्दुल रहमान ने कहा कि विद्रोहियों ने मर्ज अल सुल्तान के शिविर पर कब्जा कर लिया जिसमें 15 विद्रोही मारे गए और आठ सैनिकों की मौत हो गई। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 26, 2012, 10:51