Last Updated: Saturday, September 21, 2013, 16:55
बेरूत : सीरिया के पश्चिम समर्थित मुख्य विपक्षी समूह ने आगाह किया है कि विद्रोही आंदोलन में बढ़ रहे अलकायदा आतंकवादियों के प्रभाव की वजह से स्वतंत्र सीरिया के लिए इसके संघर्ष का महत्व कम हो रहा है। यह चेतावनी कल ऐसे समय आई जब तुर्की की सीमा के नजदीक एक संघर्ष विराम समझौते के चलते मुख्यधारा के विद्रोहियों और अलकायदा आतंकियों के बीच लड़ाई बंद हो गई। लड़ाई के दौरान जेहादियों ने एजाज शहर पर कब्जा कर लिया था।
राष्ट्रपति बशर अल असद के शासन के खात्मे की मांग कर रहे बलों के बीच हाल के महीनों में भीषण लड़ाई शुरू हुई जिससे विपक्ष के आंदोलन में और बिखराव का खतरा पैदा हो गया। मुख्य विपक्षी समूह सीरियन नेशनल कोअलिशन ने एक कड़ा बयान जारी कर कहा कि इस्लामी राज्य बनाने की जेहादियों की कोशिश सीरियाई क्रांति के सिद्धांतों के खिलाफ है। बयान में कहा गया कि जेहादी लोगों पर बाथ पार्टी और असद शासन की तरह ही जुल्म कर रहे हैं।
सीरिया में अलकायदा के आतंकी युद्धक्षेत्र में अत्यंत प्रभावशाली बल हैं जो विद्रोहियों की ‘फ्री सीरियन आर्मी’ के साथ असद शासन के खिलाफ लड़ रहे हैं। लेकिन इन दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर ही बंदूकें तान दीं और ये एक-दूसरे के लोगों को मारने लगे। इससे उत्तरी और पूर्वी सीरिया में युद्ध के भीतर ही युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। इसमें दोनों पक्षों के सैकड़ों लागे मारे गए।
कार्यकर्ताओं और विपक्षी समूहों ने कहा कि गुरूवार को जेहादी संगठन आईएसआईएल और फ्री सीरियन आर्मी के बीच एजाज में तत्काल संघर्ष विराम पर सहमति बन गई । ब्रिटेन आधारित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार दोनों पक्ष बंदी बनाए गए एक-दूसरे के सदस्यों को छोड़ने पर भी सहमत हो गए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 21, 2013, 16:55