Last Updated: Monday, February 27, 2012, 15:46
ब्रसेल्स : यूरोपीय संघ ने सीरिया के बशर अल असद शासन पर दबाव बढ़ाने और दमन की कार्रवाई को रोकने के मकसद से नए प्रतिबंध लगाए हैं। सीरियाई शासन की कई संपत्तियों को जब्त किया गया है। सीरिया के सेंट्रल बैंक पर पाबंदी लगाए जाने के साथ ही इस देश से सोना, प्रमुख धातुएं और हीरे खरीदने पर पाबंदी लगाई गई है।
सीरिया के मालवाहक विमानों पर यूरोपीय संघ के देशों से होकर आने-जाने पर पाबंदी लगाई गई है। यूरोपीय संघ पहले भी सीरिया पर कई चरणों में प्रतिबंध लगा चुका है। सीरिया से जुड़े करीब 100 लोगों और 38 संगठनों की संपत्तियों को जब्त कर दिया गया है।
(एजेंसी)सीरियाई शासन पर नए प्रतिबंध लगाए
First Published: Monday, February 27, 2012, 21:21