Last Updated: Friday, June 15, 2012, 21:22
लंदन : मानवाधिकार संगठन, एमेनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा है कि सीरिया की सेना सुनियोजित तरीके से नागरिकों की हत्या कर रही है। उसने सरकार प्रायोजित मानवाधिकार उल्लंघनों के सबूत जुटाए हैं।
समाचार एजेंसी एकेआई के अनुसार, डेडली रिप्राइजल्स (घातक प्रतिशोध) शीर्षक वाली अपनी 70 पृष्ठों की रपट में ब्रिटेन स्थित इस संगठन ने सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद के वफादार सैनिकों द्वारा जारी गैरकानूनी हत्याओं, प्रताड़नाओं, मनमानी हिरासत और घरों के प्रचंड विध्वंस को रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई का आह्वान किया है।
एमेनेस्टी के वरिष्ठ संकट सलाहकार, डोनेटेला रोवेरा ने कहा, संगठित तरीके से किए जा रहे गम्भीर मानवाधिकार उल्लंघनों के ये नए सबूत परेशान करने वाले हैं और नागरिक आबादी के खिलाफ व्यापक हमले को रोकने के लिए निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई की आवश्यकता को रेखांकित करते हैं।
रोवेरा ने उत्तरी सीरिया में हाल में कई सप्ताह रहकर मानवाधिकार उल्लंघनों की जांच की थी।
संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि सीरिया में मार्च 2011 से शुरू हुए सरकार विरोधी प्रदर्शनों में अबतक 10,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। सीरिया, मौतों के लिए खुद को जिम्मेदार नहीं मानता और वह इसके लिए आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराता है। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 15, 2012, 21:22