Last Updated: Tuesday, August 7, 2012, 23:29

दमिश्क : सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने आज अपने खिलाफ 17 महीने से जारी विद्रोह को कुचलने और देश से ‘आतंकियों’ का सफाया करने का प्रण लिया।
सरकारी समाचार एजेंसी सना ने यहां के दौरे पर आये ईरान के वरिष्ठ दूत सईद जलीली से असद की बातचीत के हवाले से बताया, सीरिया के लोग एवं उनकी सरकार देश को आतंकियों से मुक्त कराने और आतंकियों पर रहम किये बगैर उनसे लड़ने को प्रतिबद्ध है।
गौरतलब है कि ईरान ने सीरिया में विद्रोहियों को समर्थन देने के लिये अमेरिका, तुर्की, सउदी अरब और कतर की निंदा की। इसके अलावा उसने अपने विदेश मंत्री अंकारा भी भेजा और वाशिंगटन को पत्र लिख कर 48 ईरानी नागरिकों के अपहरण का जिम्मेदार ठहराया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 7, 2012, 23:29