सीरिया: आत्मघाती हमले में 10 मरे - Zee News हिंदी

सीरिया: आत्मघाती हमले में 10 मरे



बेरूत : सीरिया में संघर्ष विराम समझौते के दो सप्ताह के बाद भी शांति नहीं आई है जहां राजधानी दमिश्क में एक आत्मघाती हमले में दस लोगों की मौत हो गयी।

 

कार्यकर्ताओं के अनुसार सैनिकों ने प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की। एक वीडियो में दिखाया गया है कि भीड़ एक मृत लड़के के शव को सत्ता द्वारा की जा रही हिंसा के प्रमाण के तौर पर संयुक्त राष्ट्र पर्यवक्षकों के पास ले जा रही है।

 

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून ने कहा है कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद की प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई असहनीय स्तर  पर पहुंच गई है । संयुक्त राष्ट्र सीरिया में 300 पर्यवेक्षकों को तैनात करने की कोशिश तेज करेगा। अभी वहां केवल 15 पर्यवेक्षक तैनात हैं।

 

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कल कहा कि सीरिया सरकार को विश्व से किए गए अपने वादों को जरूर पूरा करना चाहिए। कल शुक्रवार को दोपहर की नमाज के बाद सीरिया की सड़कों पर हजारों लोग उतर आये ।

 

होम्स शहर में लिये गये एक वीडियो के मुताबिक मुख्य सड़क पर लोगों की कतारें लगी हुयी हैं और लोग एक दूसरे का कंधा थाम कर गा और नाच रहे हैं। होम्स में कुछ दिन पहले संयुक्त राष्ट्र के पर्यवेक्षकों की उपस्थिति से भारी हथियारों से हमले रुक गए हैं।  (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 28, 2012, 09:26

comments powered by Disqus