सीरिया के एक और वरिष्ठ जनरल ने की बगावत--Syria row: Army chief defects Assad’s govt

सीरिया के एक और वरिष्ठ जनरल ने की बगावत

सीरिया के एक और वरिष्ठ जनरल ने की बगावतकाहिरा : सीरिया में शीर्ष स्तर के एक और जनरल ने विद्रोह करते हुए राष्ट्रपति बशर अल असद के खिलाफ विद्रोह के साथ शामिल हो गया है। उसने कहा कि सीरियाई सेना लोगों की हत्या करने वाला गिरोह बन गई है।

सैन्य पुलिस इकाई के प्रमुख मेजर जनरल अब्दुल अजीज जसीम अल शलाल ने बगावत की है। वह देश के प्रमुख सैन्य अधिकारियों में शामिल थे।

मिस्र स्थित अल अरबिया चैनल के माध्यम से अल शलाल ने असद शासन के खिलाफ विद्रोह के बारे में एलान किया।

सीरियाई जनरल के तुर्की-सीरिया सीमा के निकट होने की खबर थी। उन्होंने कहा कि कई और दूसरे वरिष्ठ सैन्य अधिकारी हैं जो विद्रोह की योजना बना रहे हैं।

अल अरबिया का कहना है कि मार्च 2011 में सीरिया संकट के आरंभ होने से पहले एक दर्जन से अधिक जनरल विद्रोह का बिगुल फूंक चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 26, 2012, 21:02

comments powered by Disqus