Last Updated: Wednesday, January 2, 2013, 20:14

बेरूत : दमिश्क के बाहरी हिस्से में विद्रोहियों के आंशिक कब्जे वाले शहर पर हुए हवाई हमले में एक ही परिवार के कम से कम 12 लोग मारे गए हैं। मरने वालों में ज्यादातर बच्चे हैं।
ब्रिटेन स्थित संस्था सीरियन ऑबजर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि राजधानी के दक्षिण-पश्चिम में स्थित मोआदमियेत अल-शाम पर सेना के लड़ाकू विमानों ने बमबारी की।
संस्था के मुताबिक, लड़ाकू विमानों ने दमिश्क के पास स्थित देइर असाफिर और शेबा शहरों पर भी बमबारी की। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 2, 2013, 20:14