सीरिया: खुफिया ठिकानों पर विद्रोहियों का हमला - Zee News हिंदी

सीरिया: खुफिया ठिकानों पर विद्रोहियों का हमला




दमिश्क : सीरिया में विद्रोहियों ने बुद्धवार को एक सैन्य खुफिया ठिकाने पर धावा बोल दिया। विद्रोहियों ने यह कदम उस वक्त उठाया है जब रबात में अरब लीग के नेता सीरियाई शासन पर दबाव बढ़ाने के मकसद से एक बैठक के लिए एकत्र हुए हैं।

 

दमिश्क के बाहरी इलाके में स्थित वायु सेना के खुफिया ठिकाने पर विद्रोहियों ने बुद्धवार सुबह हमला किया। इन विद्रोहियों में ज्यादातर पूर्व सुरक्षाकर्मी हैं, जिन्होंने आम लोगों पर गोलीबारी करने के असद प्रशासन के आदेश को मानने से इंकार किया और बगावत का एलान कर दिया।

 

एक स्थानीय कार्यकर्ता ने बताया, वायु सेना के खुफिया ठिकाने पर रॉकेट और ग्रेनेड से हमले किए गए। यह ठिकाना राजधानी दमिश्क के निकट स्थित है। इस हमले में हुए जानमाल के नुकसान के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। निकोसिया में सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने विद्रोहियों की इस कार्रवाई की पुष्टि की है।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 16, 2011, 23:07

comments powered by Disqus