सीरिया ने निगरानी संस्था को रासायनिक हथियारों का शुरू किया ब्योरा देना

सीरिया ने निगरानी संस्था को रासायनिक हथियारों का शुरू किया ब्योरा देना

सीरिया ने निगरानी संस्था को रासायनिक हथियारों का शुरू किया ब्योरा देना दमिश्क : सीरिया ने रासायनिक हथियार रोकथाम संगठन (ओपीसीडब्ल्यू) को अपने रासायनिक हथियारों का ब्योरा देना शुरू कर दिया है। इस बीच, विद्रोही एक अहम सीमावर्ती शहर में जिहादियों के साथ संधि करने के लिए राजी हो गए हैं। विश्व के रासायनिक हथियार निगरानी संगठन ने आज यह जानकारी दी।

इस बीच, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दमिश्क ने 30 महीने के युद्ध के बाद संघर्ष विराम की इच्छा जताई है जिसमें कथित तौर पर 1,10,000 लोग मारे गए हैं और 20 लाख से अधिक लोग अपना घर बार छोड़ कर भागने को मजबूर हो गए। अपने हथियारों का ब्योरा मुहैया कराने के लिए राष्ट्रपति बशर अल असद शासन को दी गई समय सीमा की समाप्ति से कुछ घंटे पहले हेग आधारित संगठन ने कहा कि उसे एक शुरूआती रिपोर्ट मिली है।

इस बीच, सीरियन आब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि फ्री सीरियन आर्मी विद्रोहियों से हमदर्दी रखने वाले नादर्न स्टोर्म ब्रिगेड इस्लाममिक स्टेट ऑफ इराक और लेवांत के साथ एक संधि करने पर राजी हो गया। इनके बीच तुर्की की सीमा से लगे अजाज शहर में भीषण संघर्ष हुआ था।

उधर, हेग से प्राप्त एपी की खबर के मुताबिक ओपीसीडब्ल्यू के प्रवक्ता माइकल लुहान ने कहा कि सीरिया ने जो शुरूआती घोषणा पत्र भेजा है उसकी सत्यापन विभाग द्वारा जांच की जा रही है। यह संगठन घोषणा पत्र के बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं करेगा। रासायनिक हथियारों से संबंधित संधि की निगरानी करने वाला संगठन ओपीसीडब्ल्यू सीरिया के हथियारों को तेजी से खत्म करने के तरीकों पर गौर कर रहा है। हालांकि, इस प्रक्रिया को तेज करने के राजनयिक प्रयास धीमी गति से आगे बढ़ रहे हैं।

सीरिया के रासायनिक हथियारों को तेजी से खत्म करने की अमेरिकी रूसी योजना पर चर्चा के लिए संगठन के 41 देशों के कार्यकारी परिषद की रविवार को होने वाली बैठक आज स्थगित कर दी गई और इस बैठक के लिए नई तारीख तय नहीं की गई है। इसके लिए कोई कारण नहीं बताया गया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 21, 2013, 09:20

comments powered by Disqus