Last Updated: Thursday, February 23, 2012, 09:26
वाशिंगटन : व्हाइट हाउस ने चेतावनी जारी की है कि यदि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय सीरिया पर कोई फैसला नहीं लेता है तो अमेरिका के सामने सभी विकल्प खुले हैं। हालांकि व्हाइट हाउस ने यह भी साफ कर दिया कि इसका मतलब यह नहीं है कि अमेरिका सीरिया के खिलाफ किसी भी तरह की सैन्य प्रतिक्रिया का इरादा बना रहा है।
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता का कहना था कि ओबामा प्रशासन अभी भी सीरिया में बेहतर हालातों को लाने के लिए कूटनीतिक और आर्थिक प्रयासों को इस्तेमाल करने पर भरोसा कर रहा है।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्ने ने संवाददाताओं को बताया, ‘हमारा मानना है कि अभी भी सीरिया में असद सत्ता को खत्म करने के अवसर बाकी हैं। हम सीरिया का सैन्यीकरण करने का मन नहीं बना रहे।’ उन्होंने कहा कि अमेरिका सीरिया के मित्रों के साथ सीरिया की एकता और वहां सत्ता परिवर्तन के लिए प्रयासरत रहेगा।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 23, 2012, 14:57