'सीरिया मुद्दे का सैन्य समाधान नहीं' - Zee News हिंदी

'सीरिया मुद्दे का सैन्य समाधान नहीं'

 

कोपनहेगन : यूरोपीय संघ (ईयू) के विदेश मंत्रियों ने शनिवार को सीरिया में सैन्य समाधान का सहारा लिए जाने की संभावना से इनकार किया और दोहराया कि राष्ट्रपति बशर अल असद को हत्याएं रोकने का एकतरफा आह्वान करना चाहिए।

 

फ्रांस के विदेश मंत्री अलेन जुप्पे ने लीबिया के खिलाफ नाटो नीति हवाई हमलों का संदर्भ देते हुए दो दिन तक चली अनौपचारिक बैठक में कहा, सीरिया लीबिया नहीं है। उन्होंने कहा, हमें जो चीज सबसे ज्यादा चिंतित किए हुए है, वह सीरिया के समुदायों में गृहयुद्ध का खतरा है और यदि यह गृहयुद्ध होता है तो इसकी जिम्मेदारी सीरिया शासन की होगी।

 

बैठक की अध्यक्षता करने वाले डेनमार्क के विदेश मंत्री विली सोंदवाल ने कहा कि जमीनी स्तर पर कोई बातचीत नहीं हो रही है, जबकि यूरोपीय संघ में विदेश नीति प्रमुख कैथरीन एश्टन ने कहा, जो रास्ता हमें अपनाना है वह राजनीतिक समाधान का है।  (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 10, 2012, 23:38

comments powered by Disqus