सीरिया में विस्फोटों से दहला सेना मुख्यालय, 4 की मौत

सीरिया में विस्फोटों से दहला सेना मुख्यालय, 4 की मौत

सीरिया में विस्फोटों से दहला सेना मुख्यालय, 4 की मौतदमिश्क : सीरिया की राजधानी दमिश्क में आज सेना मुख्यालय को निशाना बनाकर दो आत्मघाती बम विस्फोट किए गए जिसमें चार सुरक्षाकर्मी मारे गए। इन विस्फोटों के साथ ही मुख्यालय के आसपास कई घंटे तक भीषण गोलीबारी भी हुई। गोलीबारी में एक ईरानी चैनल का पत्रकार मारा गया, जबकि दूसरे ईरानी चैनल का संवाददाता घायल हो गया।

सीरिया में गृहयुद्ध की स्थिति के बीच आज आत्मघाती हमलावरों ने दमिश्क के मध्य में स्थित सेना कमान के मुख्यालय पर हमला किया। सीरिया में मार्च, 2011 से अशांति चल रही है।

इस हमले के लिए व्रिदोहियों के संगठन ‘फ्री सीरियन आर्मी’ ने जिम्मेदारी स्वीकार की है। ये धमाके उमयाद चौक इलाके में स्थित सेना कमान मुख्यालय को निशाना बनाकर किए गए थे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 26, 2012, 19:33

comments powered by Disqus