Last Updated: Tuesday, March 27, 2012, 15:32
बेरूत : सीरिया में सरकारी बलों और विद्रोही सैनिकों के बीच संघर्ष में कम से कम 13 लोग मारे गए। सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि मरने वालों में सात लोग आम नागरिक थे। उनमें से एक व्यक्ति की मौत शहर कुसैर के निकट भीषण संघर्ष में हुई। यह शहर लेबनान के साथ लगी सीमा के निकट है।
अधिकारी ने कहा कि संघर्ष लेबनान तक फैल गया क्योंकि सीरियाई सैनिक विद्रोहियों का पीछा करते हुए उत्तरी लेबनान के कम आबादी वाले इलाके में घुस गए। एक लेबनानी अधिकारी ने नाम न लेने की शर्त पर बताया कि सीरियाई सैनिक थोड़े समय के लिए लेबनान के मशराई अल-का इलाके में घुस गए। यह सुदूरवर्ती क्षेत्र है जो दोनों देशों में फैला है।
आब्जर्वेटरी ने बताया कि संघर्ष पश्चिमोत्तर प्रांत इदलिब के साराकिब में भी हो रहे हैं जहां विद्रोहियों ने दो सुरक्षा चौकियों पर हमला किया। दीर सनबल इलाके में विद्रोहियों के साथ संघर्ष में सरकारी बलों के दो सैनिक मारे गए। इदलिब प्रांत में दौमा के दमिश्क उपनगरीय इलाके में गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई। मारेत अल नुमान में गोली लगने से दो अन्य महिलाओं की मृत्यु हो गई।
होम्स शहर के देबलान में एक आम आदमी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आब्जर्वेटरी ने बताया कि मारेत अल नुमान में विद्रोही सैनिकों के साथ संघर्ष में चार सैनिकों की मृत्यु हो गई। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 27, 2012, 21:02