Last Updated: Tuesday, July 24, 2012, 23:28
बेरूत : ब्रिटेन स्थित ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ कहना है कि सीरिया के विभिन्न भागों में हुई हिंसा में छह बच्चों सहित 33 लोग मारे गए हैं।
आब्जरवेटरी ने कहा, हेराक शहर में की गई गोलीबारी में छह बच्चों सहित कम से कम सात लोग मारे गए हैं। उसने कहा कि आज उत्तरी शहर अलेपो में चार आम नागरिक एवं एक विद्रोही, दमिश्क में चार आम नागरिक, देर एजोर में एक विद्रोही और इडलीब में चार सैनिक मारे गए। संस्था ने कहा कि आज की हिंसा में कुल 33 लोग मारे गए हैं।
उसने कहा कि कल मारे गए 116 लोगों में 64 आम नागरिक, 17 विद्रोही और 35 सीरियाई सैनिक शामिल हैं।
उधर, विद्रोही सीरियाई राष्ट्रीय परिषद् ने भी आज सरकारी सेना की कार्रवाई में आठ अन्य लोगों के मारे जाने की बात कही। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 24, 2012, 23:28