सीरिया: विस्फोट में रक्षा मंत्री और असद के जीजा मरे

सीरिया: विस्फोट में रक्षा मंत्री और असद के जीजा मरे

दमिश्क : सीरिया की राजधानी दमिश्क सैनिकों और विद्रोहियों के बीच भीषण संघर्ष के बीच आज यहां एक प्रमुख सरकारी इमारत को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती विस्फोट में रक्षा मंत्री जनरल दाउद राझा और राष्ट्रपति बशर अल असद के जीजा आसिफ शैकत की मौत हो गई।

खबर है कि राष्ट्रपति असद ने फहद अल-फ्रेज को देश का नया रक्षा मंत्री नियुक्त कर दिया है।बीते 16 महीनों से असद शासन के खिलाफ विद्रोह चल रहा है और यह पहला मौका है जब इतने उच्च स्तर के लोगों को निशाना बनाकर हमला किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा विभाग के मुख्यालय में मंत्री और वरिष्ठ नेता बैठक कर रहे थे, तभी एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट किया। हमले में कई लोग घायल हुए हैं। घायलों में गृह मंत्री मोहम्मद अल-शार और राष्ट्रीय सुरक्षा प्रमुख जनरल हिशाम इख्तियार शामिल हैं।

शौकत की मौत के बारे में सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा, यह सीरियाई शासन के लिए बड़ा झटका है क्योंकि क्रांति को कुचलने के अभियान में शौकत अहम भूमिका निभा रहे थे। दिवंगत रक्षा मंत्री दाउद राझा (65) सेना के जनरल भी रहे हैं। सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद के खिलाफ विद्रोह शुरू होने के बाद से मारे गए वह सबसे वरिष्ठ अधिकारी है।

सीरिया के सरकारी चैनल का कहना है कि गृह मंत्री मोहम्मद अल-शार की हालत स्थिर है। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि इस हमले के पीछे कौन था, लेकिन इससे सीरिया में चल रहे संघर्ष में एक बड़ा मोड़ आ सकता है। विस्फोट राष्ट्रीय सुरक्षा विभाग की इमारत को निशाना बनाकर किया गया, जो दमिश्क की प्रमुख सरकारी इमारतों में गिनी जाती है। विस्फोट के समय वहां कैबिनेट मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हो रही थी।

सरकारी टेलीविजन ने कहा कि हमले में कुछ मंत्रियों के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी गंभीर रूप से घायल हैं। दमिश्क में बीते कुछ दिनों से सैनिकों और विद्रोहियों के बीच भीषण संघर्ष चल रहा है।

दिवंगत रक्षा मंत्री राझा सीरिया में सबसे वरिष्ठ ईसाई पदाधिकारी थे। राष्ट्रपति असद उन्हें बीते साल रक्षा मंत्री नियुक्त किया था। सीरिया में ईसाई समुदाय की आबादी कुल जनसंख्या की 10 फीसदी है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 18, 2012, 20:00

comments powered by Disqus