Last Updated: Wednesday, September 12, 2012, 12:17

अलेप्पो : सीरिया में राजनयिक गतिविधियों के बीच अलेप्पो में सीरियाई सुरक्षा बलों ने विद्रोही ठिकानों पर गोलीबारी की। सीरिया में कथित तौर पर करीब 140 लोगों के मारे जाने के बाद संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने कहा कि हिंसा से भरे पिछले 18 महीनों में भागने वाले नागरिकों की संख्या 2,50,000 से उपर पहुंच चुकी है।
शरणार्थियों की स्थिति इसलिए भी चर्चा के केंद्र में रही क्योंकि ऑस्कर विजेता अदाकारा एजेंलिना जोली ने पत्रकारों से इस सबंध में संयुक्त राष्ट्र द्वारा उत्तरी जोर्डन में संचालित जातरी कैंप में बातचीत की।
एजेंसी की विशेष दूत एंजेलिना ने कहा, हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इन शरणार्थियों की सहायता करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और इस बाबत बहुत कुछ किया जाना है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 12, 2012, 12:17