Last Updated: Wednesday, August 29, 2012, 16:51

दमिश्क : सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद ने कहा है कि पूरे देश में जारी हिंसा को खत्म करने के लिए और वक्त की जरूरत है।
असद ने समाचार चैनल अल-दुनिया से कहा, ‘मैं पूरी स्थिति को एक वाक्य में कहना चाहता हूं। हम प्रगति कर रहे हैं, लेकिन हमने अभी जीत दर्ज नहीं की है।’ अपने प्रशासन के कुछ लोगों के विद्रोह करने के बारे में पूछे जाने पर असद ने कहा कि सरकार को पूरी तरह से पाक साफ करने के लिए कुछ लोगों को बाहर किया गया है और अब पूरे देश को सही स्थिति में लाने के लिए प्रयास किया जाएगा।
बीते साल मार्च से सीरिया में असद शासन के खिलाफ व्रिदोह चल रहा है। विपक्षी समूहों का कहना है कि अब तक की हिंसा में 25 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 29, 2012, 16:51