Last Updated: Monday, August 6, 2012, 15:44

बीजिंग : एक दशक तक सत्ता की कमान संभालने के बाद सेवानिवृत्ति के लिए खुद को तैयार कर रहे चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ ने चीन के माओ त्से तुंग की कट्टरपंथी नीतियों की ओर लौटने की संभावनाओं से पूरी तरह इनकार किया है।
उन्होंने कहा कि उदारवादी नेता तंग शिआ ओपिंग द्वारा शुरू किया गया सुधारों का रास्ता जारी रहना चाहिए क्योंकि इससे ‘‘चमत्कार’’ हुए हैं।
चीन के तंग द्वारा बताए गए मार्ग पर डटे रहने पर जोर देते हुए हू ने मंत्रियों और प्रांतीय अधिकारियों की एक बैठक में कहा कि चीन की चारित्रिक विशेषताओं के साथ समाजवाद के सिद्धांत को अपनाने से हमने लोगों के जीवनस्तर को सुधारने में लगातार ‘ चमत्कार’ किए हैं।
हू सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी आफ चाइना के महासचिव भी हैं। उन्होने कहा कि तंग के समाजवाद का अनुसरण कर चीन ने जो सफलता हासिल की है उसी को जारी रखते हुए चीन को वैश्विक आर्थिक संकट जैसी समस्याओं का समाधान तलाशना चाहिए।
हालांकि इस बैठक का आयोजन कई दिन पहले किया गया था लेकिन हू के भाषण को सरकारी मीडिया ने रविवार को प्रकाशित किया। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 6, 2012, 15:44