सुनियोजित था बेनगाजी पर हमला : अमेरिका

सुनियोजित था बेनगाजी पर हमला : अमेरिका

वाशिंगटन : अमेरिका को संदेह है कि लीबिया के बेनगाजी में वाणिज्यक दूतावास पर हमला उन्मादी भीड़ की हिंसा नहीं, बल्कि इस्लामी कट्टरपंथियों का सुनियोजित हमला हो सकता है।

लीबिया में राजदूत क्रिस स्टीवंस और वाणिज्यक दूतावास के राजदूत एवं तीन अन्य कर्मचारियों की हत्या के 24 घंटे बाद मुद्दे को सुलझाने के लिए प्रयासरत अधिकारियों ने कहा कि हमला ‘जटिल’ था तथा ऐसा लगता है कि उन्होंने इसका (विरोध प्रदर्शन) इस्तेमाल एक मौके के रूप में किया।’

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि हमलावरों ने विवादास्पद फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का इस्तेमाल वाणिज्यक दूतवास पर छोटे हथियारों और राकेट का इस्तेमाल करके बड़ा हमला करने के लिए किया। एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि उनके पास राजदूत की मौत के लिए जिम्मेदार घटनाक्रमों की विस्तृत जानकारी नहीं है। अधिकारी ने साथ ही स्वीकार किया कि वाणिज्य दूतावास पर हमले से पहले वाणिज्य दूतावास के सुरक्षाकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच भारी गोलीबारी हुई थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 13, 2012, 16:27

comments powered by Disqus