सुनियोजित था बेनगाजी हमला : अमेरिका

सुनियोजित था बेनगाजी हमला : अमेरिका

सुनियोजित था बेनगाजी हमला : अमेरिका वाशिंगटन : अमेरिका की एक शीर्ष खुफिया एजेंसी ने कहा है कि लीबिया के बेनगाजी शहर में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर हमला सुनियोजित आतंकी कार्रवाई थी और इसे अंजाम देने वालों का ताल्लुक किसी न किसी रूप से अलकायदा के साथ है।

इस्लाम विरोधी अमेरिकी फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर हमला हुआ था। इस हमले में लीबिया में अमेरिका के राजदूत क्रिस्टोफर स्टीवंस सहित चार अमेरिकी मारे गए थे।

अमेरिका के राष्ट्रीय खुफिया निदेशालय के प्रवक्ता शॉन टर्नर ने एक बयान में कहा, इस हमले के बारे में हमें अधिक जानकारी मिली है। नई जानकारी के मुताबिक यह हमला जानबूझकर और सुनियोजित ढंग से किया गया। यह आतंकवादी हमला था।

उन्होंने कहा, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह हमला किसी व्यक्ति अथवा संगठन की ओर से किया गया। इतना जरूर है कि इस हमले में शामिल संगठनों का अलकायदा के साथ जुड़ाव है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 29, 2012, 16:42

comments powered by Disqus