Last Updated: Friday, August 12, 2011, 10:22

अमेरिका शुक्रवार को फॉल्कन हाइपरसोनिक तकनीक द्वारा विकसित सुपर प्लेन का परीक्षण करने जा रहा है. इस प्रोजेक्ट को फाल्कन एचटीवी-2 नाम दिया गया है. इसे पेंटागन और डिफेंस अडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी (डीआरपी) मिलकर तैयार कर रहा है.
इसका लक्ष्य है 60 मिनट के अंदर दुनिया के किसी भी हिस्से तक पहुंचने में सक्षम विमान तैयार करना. अभी लंदन से सिडनी जाने में लगभग 23 घटे का समय लगता है, जिसे यह विमान एक घंटे में पूरा कर सकेगा.
खबर के मुताबिक, हाइपरसोनिक यूएवी को एक रॉकेट के जरिए लॉन्च किया जाएगा. यह पहले अंतरिक्ष में जाएगा, फिर इस सफर को उसकी रफ्तार से धरती पर वापस लाया जाएगा. यह 21,580 कि.मी. प्रति घंटे की स्पीड से उड़ सकेगा. यह अमेरिका के नई पीढ़ी के हाइपरसोनिक हथियार बनाने के कार्यक्रम का हिस्सा है.
मानव रहित यह विमान एक परमाणु बम या 12 हजार पाउंड तक मिसाइलों को ले जाने में सक्षम होगा. इसमें अनेकों सेंसर लगे होंगे जो यात्रा को संचालित करेगा.
इस परियोजना पर अमेरिका को लगभग 308 मिलियन डॉलर खर्च आने का अनुमान है.
First Published: Saturday, August 13, 2011, 18:05